वोल्टेज क्या है? परिभाषा, प्रकार, सूत्र, मात्रक, अंतर

वोल्टेज क्या है?

परिभाषा :- वोल्टेज एक विद्युत सर्किट के शक्ति स्रोत का दबाव है जो एक संवाहक लूप के माध्यम से आवेशित इलेक्ट्रॉनों (वर्तमान) को धक्का देता है, जिससे वे प्रकाश को रोशन करने जैसे काम करने में सक्षम होते हैं।

वोल्टेज कितने प्रकार के होते है?

वोल्टेज दो प्रकार के होते है।

  • DC वोल्टेज
  • AC वोल्टेज

1. DC वोल्टेज

DC वोल्टेज की दिशा समय के साथ स्थिर रहती हैं यह बैटरी या सेल से पैदा होती हैं।

DC वोल्टेज

2. AC वोल्टेज

AC वोल्टेज प्रत्यावर्ती धारा से पैदा होती हैं मतलब दिशा में समय के साथ बदलाव होता हैं।

AC वोल्टेज

वोल्टेज का सूत्र

V = I x R

यहाँ,

V – Voltage (volts)
I – Current (amps)
R – Resistance (ohm/Ω)

वोल्टेज का मात्रक

वोल्टेज का SI मात्रक वोल्ट होता है। इसे ‘V’ से दर्शाते है यही वोल्टेज का SI मात्रक होता है । इसे emf से भी जानते है।

AC वोल्टेज और DC वोल्टेज में अंतर

AC वोल्टेज DC वोल्टेज
AC वोल्टेज वह बल हैं जो AC करंट को AC सर्किट में फ्लो करने के लिए उपयोग होता हैं। यह DC करंट को DC सर्किट में फ्लो करने के लिए उपयोग होता हैं।
AC में पावर फेक्टर होता हैं। इसमें पावर फेक्टर नही होता हैं।
AC सप्लाई अपनी दिशा और मान बदलता रहता हैं। DC सप्लाई अपनी दिशा और मान नही बदलते हैं वह एक ही दिशा में चलती हैं।
AC के अंदर Phase और Neutral होते हैं। DC के अंदर Positive और Negative होता हैं।
AC में Frequency होती हैं साइन वेब होती हैं। DC में Frequency नही होती हैं इसमे सिंपल लाइन होती हैं

 

दोस्तों, यदि आपको वोल्टेज क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।

Leave a Comment