Join Telegram Join Now

सोल्डर तथा सोल्डरिंग (Solder and Soldering MCQ)

Solder and Soldering MCQ, Quiz in Hindi – सोल्डर तथा सोल्डरिंग – Solder and Soldering Objective Question with Answer.

1 . निम्न में से किस संयोग से सोल्डर बनाया जाता है ?

  • टिन – एन्टीमनी
  • टिन – जिंक
  • टिन – सिल्वर
  • ये सभी
उत्तर
ये सभी

2. सोल्डर का गलनांक कम करने के लिए किस धातु को मिलाया जाता है ?

  • टिन
  • लैड
  • लोहा
  • बिस्मथ
उत्तर
बिस्मथ

3. सोल्डर का गलनांक अधिक करने के लिए किस धातु को मिलाया जाता है ?

  • एन्टीमनी
  • टिन
  • बिस्मथ
  • लैड
उत्तर
एन्टीमनी

4. सोल्डर का गलनांक परस्पर जोड़ी जाने वाली धातुओं के गलनांक से कम-से-कम होनी चाहिए ।

  • 80°C
  • 100°C
  • 40°C
  • 60°C
उत्तर
60°C

5. सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले सोल्डर में टिन तथा लैड का अनुपात क्या होता है ?

  • 35:65
  • 63:37
  • 30:70
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
63:37

6. नर्म सोल्डर में मुख्य तत्व हैं –

  • टिन और जिंक
  • टिन और लैड
  • सीसा और जिंक
  • टिन और ताँबा
उत्तर
टिन और लैड

7. सोल्डर एक मिश्र धातु हैn-

  • कॉपर और टिन की
  • जिंक और टिन की
  • लैड और टिन की
  • एन्टीमनी और टिन की
उत्तर
लैड और टिन की

8. सोल्डर किस तापमान पर लगाया जाता है ?

  • 235° C से 325° C पर
  • 200° C से 350° C पर
  • 183° C से 235° C पर
  • 200° C से 325° C पर
उत्तर
200° C से 350° C पर

9. सोल्डर फ्लक्स निम्न में से क्या कार्य करता है ?

  • सोल्डर करने वाली सतह से ऑक्साइड को घोलकर बाहर ले आता है
  • पिघले हुए सोल्डर को ऑक्साइड बनने से रोकता है
  • सोल्डरिंग आयरन का ताप जोड़ के तल में पहुँचाने में सहायता करता है
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी

10. आयरन शीट के लिए किस फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है ?

  • जिंक क्लोराइड
  • ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
  • अमोनियम क्लोराइड
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
अमोनियम क्लोराइड

11. ताँबे की धातु के लिए किस प्रकार का फ्लक्स प्रयोग करते हैं ?

  • जिंक क्लोराइड
  • अमोनियम क्लोराइड
  • जिंक क्लोराइड और अमोनियम क्लोराइड दोनों
  • बोरेक्स
उत्तर
जिंक क्लोराइड और अमोनियम क्लोराइड दोनों

12. सोल्डरिंग आयरन की टिप बनी होती है –

  • स्टील
  • एल्युमीनियम
  • कॉपर
  • टिन
उत्तर
कॉपर

13. सोल्डरिंग आयरन की अधिकतम वाटेज क्षमता कितनी होती है ?

  • 80 वाट
  • 100 वाट
  • 150 वाट
  • 200 वाट
उत्तर
100 वाट

14. सोल्डरिंग प्रक्रिया में सोल्डरिंग आयरन का कार्य क्या है ?

  • धातु को पिघलाना
  • सोल्डर को ठण्डा करना
  • सोल्डर को पिघलाना
  • धातु को ठण्डा करना
उत्तर
सोल्डर को पिघलाना

15. सोल्डरिंग आयरन का हैड बना होता है –

  • सीसे का
  • ताँबे का
  • ब्रोंज का
  • लोहे का
उत्तर
ताँबे का

16. सोल्डरिंग बिट के लिए उत्तम पदार्थ —— है ।

  • सीसा
  • टिन
  • ताँबा
  • जस्ता
उत्तर
ताँबा

17. सोल्डरिंग के लिए कितने डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है ?

  • 150° C
  • 200° C
  • 600° C
  • 300° C
उत्तर
300° C

18. सोल्डरिंग का प्रयोग समंजन कार्य में जोड़ों की —— बढ़ाने के लिए किया जाता है ।

  • तनन सामर्थ्य
  • तन्यता
  • प्रतिरोधकता
  • चालकता
उत्तर
चालकता

19. सोल्डरिंग करने के लिए सबसे पहले की जाती है –

  • टेकिंग
  • टिनिंग
  • फ्लोटिंग
  • फ्लक्स कोटिंग
उत्तर
टिनिंग

20. सोल्डर एवं स्पैल्टर किस कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं ?

  • धातुओं को जोड़ने के लिए
  • धातुओं को पृथक् करने के लिए
  • धातुओं की चैम्फरिंग के लिए
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
धातुओं को जोड़ने के लिए

21. सोल्डरिंग बिट को निम्न में से किससे साफ करना चाहिए ?

  • साधारण कागज (plain paper)
  • सूती कपड़े (cotton cloth)
  • बालू कागज (sand paper)
  • जल (water)
उत्तर
बालू कागज (sand paper)

22. ब्रेजिंग के लिए प्रयुक्त फ्लक्स है ।

  • बोरेक्स
  • सोडियम क्लोराइड
  • सोडियम फॉस्फे
  • बेरियम क्लोराइड
उत्तर
बोरेक्स

23. ब्रेजिंग करने के लिए प्रयोग होने वाली फिलर धातु का एक अन्य नाम है ।

  • स्पैल्टर
  • वैल्डिंग रॉड
  • सोल्डर
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
स्पैल्टर

Leave a Comment