Rivet and Riveting Tools MCQ, Quiz in Hindi – रिवेट एवं रिवेटिंग टूल – Rivet and Riveting Tools Objective Question with Answer.
1 . निम्न में से किस धातु का प्रयोग रिवेट बनाने के लिए किया जाता है ?
- ब्रास
- ताँबा
- एल्युमीनियम
- ये सभी
2. रिवेट की लम्बाई मापी जाती है –
- हैड के नीचे से
- हैड के ऊपर से
- शैंक के सेन्टर से
- उपरोक्त में से कोई नहीं
3. रिवेट के एक सिरे पर हैड तथा दूसरे सिरे पर —— बनी / बना होती है ।
- बॉडी
- टेल
- व्यास
- ये सभी
4. इनमें से किस रिवेट का उपयोग जूतों के फीतों के लिए छिद्र बनाने के लिए किया जाता है ?
- ठोस रिवेट
- द्विशाखित रिवेट
- खोखली रिवेट
- शंकु हैड रिवेट
5. सबसे सामर्थ्यवान रिवेट है –
- खोखली रिवेट
- ठोस रिवेट
- द्विशाखित रिवेट
- उपरोक्त सभी
6. निम्न में से किस रिवेट का प्रयोग हल्के कार्यों में किया जाता है ?
- ठोस रिवेट
- खोखली रिवेट
- द्विशाखित रिवेट
- उपरोक्त में से कोई नहीं
7. स्नैप रिवेट का हैड होता है ।
- गोलाकार
- अर्द्धगोलाकार
- त्रिभुजाकार
- मशरूम प्रकार
8. स्टैण्डर्ड काउण्टर संक हैड में —— का कोण होता है ।
- 90 °
- 120 °
- 180 °
- 145 °
9. काउण्टर संक रिवेट की लम्बाई में निम्न में से किसे सम्मिलित किया जाता है ?
- बॉडी को
- टेल को
- हैड को
- व्यास को
10. पतली चादरों को जोड़ने के लिए उपयुक्त रिवेट है –
- पैन हैड रिवेट
- फ्लैट हैड रिबेट
- काउण्टर संक हैड रिवेट
- मशरूम हैड रिवेट
11. रिवेट द्वारा धातु चादरों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है –
- लैप जोड़
- रिवेटिंग
- बट जोड़
- ज्वॉइनिंग
12. निम्न में से किस टूल का प्रयोग रिवेटिड किए जाने वाले छिद्र को अलाइन करने में होता है ?
- डौली टूल
- कौल्किंग टूल
- ड्रिफ्ट टूल
- फुल्लरिंग टूल
13. रिवेट के हैड की शेप खराब नहीं होने देता / देती है ।
- रिवेट स्नैप
- डौली
- रिवेट सैट
- ड्रिफ्ट
14. ड्रिफ्ट एक —— पंच है ।
- खोखला
- गोल
- ठोस
- सिलेण्ड्रीकल
15. सामान्य संरचनात्मक कार्य के लिए किस प्रकार का रिवेट प्रयुक्त होता है ?
- काउण्टर सिंक हैड
- फ्लैट हैड
- स्नैप हैड
- पैन हैड
16. रिवेट के लिए किए गए छिद्रों को सरेख में लाने का प्रयुक्त औजार है ।
- डौली
- रिवेट स्नैप
- रिवेट सैट
- ड्रिफ्ट
17. हैड के किनारों को प्लेट की सतह से मिलाने के लिए प्रयुक्त उपकरण है –
- ड्रिफ्ट
- फुल्लरिंग औजार
- डौली
- कौल्किंग औजार
18. फुल्लरिंग औजार का प्रयोग किया जाता है ।
- रिवेट लगाने में
- छिद्रों को संरेख करने में
- रिवेट को सही स्वरूप प्रदान करने में
- लीक प्रूफ ज्वॉइण्ट बनाने में