Join Telegram Join Now

परमाणु किसे कहते हैं? – परिभाषा , उदाहरण, प्रकार

परमाणु किसे कहते हैं?

किसी पदार्थ का वह छोटा-से-छोटा कण जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग ले सके अथवा रासायनिक अभिक्रिया द्वारा अलग किया जा सके, उस कण को परमाणु (Atom) कहते हैं।

उदाहरण : हाइड्रोजन (H), नियॉन (Ne), आर्गन (Ar), लोहा (Fe), कैल्शियम (Ca).

परमाणु विभाज्य है और यह आवेशित कणों से मिलकर बना है। यह प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में उपस्थित नहीं रहता है, यह तीन मूल कणों से मिलकर बना होता है, जिसमें से एक प्रोटॉन, दूसरा न्यूट्रॉन तथा तीसरा इलेक्ट्रॉन होता है। प्रोटॉन व न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में उपस्थित रहता है और इलेक्ट्रॉन परमाणु की कक्षाओं में होता है।

न्यूट्रॉन पर कोई भी आवेश नहीं होता है, अर्थात् यह आवेशहीन होता है। प्रोटॉन पर + 1.6 × 10-” कूलॉम का आवेश होता है और इलेक्ट्रॉन पर 1.6 x 10 -19 कूलॉम का आवेश होता है।

परमाणु कितने प्रकार के होते हैं?

  1. इलेक्ट्रॉन,
  2. प्रोटोन
  3. न्यूट्रॉन ।

 

1 thought on “परमाणु किसे कहते हैं? – परिभाषा , उदाहरण, प्रकार”

Leave a Comment