Join Telegram Join Now

मार्किंग मीडिया एवं सहायक औजार (Marking Media and Auxiliary Tools MCQ)

Marking Media and Auxiliary Tools MCQ, Quiz in Hindi – मार्किंग मीडिया एवं सहायक औजार – Marking Media and Auxiliary Tools Objective Question with Answer.

1. स्क्राइबर के सिरों को पत्थर पर घिसकर 12° से —— के कोण पर बनाया जाता है ।

  • 30 °
  • 20 °
  • 15 °
  • 45 °
उत्तर
15 °

2. एंगिल प्लेट में स्लॉट बने होते हैं । उनके बनाने का उद्देश्य होता है

  • हुक के द्वारा उठाने के लिए
  • प्लेट का भार हल्का करने के लिए
  • कार्य को संकेन्द्रित करने के लिए
  • क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए
उत्तर
क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए

3. सर्फेस प्लेट निम्न में से किस धातु की नहीं बनाई जाती है ?

  • कास्ट आयरन
  • ब्रास
  • ग्लास
  • ब्रोंज
उत्तर
ब्रास

4. एडजस्टेबल पैरेलल ब्लॉक के सन्दर्भ में सही कथन है

  • इसमें एक ब्लॉक में दो टेपरित ब्लॉक होते हैं
  • इसमें ब्लॉकों की ऊँचाई को एडजस्ट किया जा सकता है
  • ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

5. स्थायी स्क्राइबिंग ब्लॉक के बेस में लगा पिलर स्थायी रूप से —— लगा होता है ।

  • क्षैतिज
  • लम्बवत्
  • समान्तर
  • ऊर्ध्वाधर
उत्तर
लम्बवत्

6. बेलनाकार वस्तुओं को पकड़ने के लिए ‘ V ‘ ब्लॉक का प्रयोग किया जाता है । इसमें बने ‘ V ‘ ग्रूव का कोण होता है

  • 60 °
  • 120 °
  • 90 °
  • 45 °
उत्तर
90 °

7. पर्शियन ब्लू मार्किंग मीडिया से क्या हानि है ?

  • सूखने में कम समय लेता है
  • सूखने में अधिक समय लेता है
  • किसी भी सतह पर प्रयोग कर सकते हैं
  • तुरन्त उपलब्ध नहीं है
उत्तर
सूखने में अधिक समय लेता है

8. जॉब को पकड़ने और सहयोग के लिए किस एंगिल प्लेट का प्रयोग होता है ?

  • सॉलिड एंगिल प्ले
  • रिब्ज एंगिल प्लेट
  • एडजस्टेबल एंगिल प्लेट
  • स्लॉटेड एंगिल प्ले
उत्तर
स्लॉटेड एंगिल प्ले

9. यूनिवर्सल सर्फेस गेज मार्किंग करने के लिए प्रयोग होता है । इसका कौन – सा पार्ट डैटम एज के समान्तर लाइनें खींचने में सहायता करता है ?

  • गाइड पिनें
  • फाइन एडजस्टिंग स्कू
  • रॉकर आर्म
  • बेस
उत्तर
गाइड पिनें

10. पैरेलल ब्लॉक बनाए जाते हैं

  • माइका के
  • एल्युमीनियम के
  • कार्बन स्टील के
  • ये सभी
उत्तर
कार्बन स्टील के

11. जब जॉब की मार्किंग सर्फेस प्लेट पर रखकर की जाती है , तो उस समय हम रैफरेन्स सर्फेस लेते हैं ।

  • जॉब की शीर्ष सर्फेस को
  • जॉब की अक्ष को
  • मार्किंग सर्फेस प्लेट को
  • जॉब की ड्रॉइंग को
उत्तर
जॉब की ड्रॉइंग को

12. सर्वप्रथम मार्किंग करते समय कारीगर के पास होना चाहिए |

  • ड्रॉइंग
  • a और b दोनों
  • ब्लू प्रिण्ट
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
ब्लू प्रिण्ट

13. स्क्राइबर बना होता है?

  • उच्च कार्बन स्टील से
  • पीतल से
  • माइल्ड स्टील से
  • कास्ट आयरन से
उत्तर
उच्च कार्बन स्टील से

14. सबसे अधिक प्रयोग में आने वाला मार्किंग मीडिया है?

  • पर्शियन ब्लू
  • ले – आउट डाई
  • सफेद रंगाई
  • नीला थोथा
उत्तर
सफेद रंगाई

15. यूनिवर्सल स्क्राइबिंग ब्लॉक में लगी दो पिनों को कहते हैं?

  • गाइड पिन
  • फाइन एडजस्टिंग पिन
  • एडजस्टिंग पिन
  • स्नग पिन
उत्तर
गाइड पिन

16. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक का प्रयोग गोल जॉब के सर्किल का ज्ञात करने के लिए किया जाता है ।

  • केन्द्र
  • सिरा
  • लम्बाई
  • परिधि
उत्तर
केन्द्र

17. मार्किंग माध्यम सूखने में अधिक समय लेता है तथा यह स्पष्ट रेखा बनाता है ।

  • पर्शियन नीला
  • नीला थोथा
  • चॉक चूर्ण
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
पर्शियन नीला

18. पर्शियन ब्लू मार्किंग मीडिया का प्रयोग निम्न में से किस प्रकार की सतहों पर किया जाता है ?

  • मशीनिंग सतहों पर
  • कास्टिंग सतहों पर
  • फोर्जिंग सतहों पर
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
मशीनिंग सतहों पर

19. जॉब को किसकी सहायता से एंगिल प्लेट पर क्लैम्प किया जाता है ?

  • वाशर
  • नट – बोल्ट
  • रिवेट
  • फास्टनर
उत्तर
नट – बोल्ट

Leave a Comment