कोण के प्रकार (Types Of Angles)
- शून्य कोण (Zero Angle)
- न्यून कोण (Acute Angle)
- समकोण (Right Angle)
- अधिक कोण (Obtuse Angle)
- ऋजु कोण (Straight Angle)
- बृहत कोण (Reflex Angle)
- सम्पूर्ण कोण (Complete angle)
- संपूरक कोण (supplymentary angle)
- पूरक कोण(complementary Angle)
1. शून्य कोण (Zero Angle) :- यदि कोण बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव शून्य हो तो ऐसे कोण को शून्यकोण कहते हैं।
2. न्यून कोण (Acute Angle) :- ऐसा कोण जो शून्य से बड़ा परन्तु 90° से छोटा हो न्यूनकोण कहलाता है।
3. समकोण (Right Angle) :- 90° का कोण समकोण कहलाता हैं।
समकोण की परिभाषा- ऐसा कोण जिसे बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव 90° हो समकोण कहलाता है।
4. अधिक कोण (Obtuse Angle) :- ऐसा कोण जो 90° से बड़ा परन्तु 180° से छोटा हो अधिककोण कहलाता है।
5. ऋजु कोण (Straight Angle) :- 180° का कोण ऋजुकोण कहलाता हैं।
ऋजु कोण की परिभाषा- ऐसा कोण जिसे बनाने वाली दोनों किरणें एक दूसरे की विपरीत दिशा में हो, ऋजुकोण कहलाता है।
6. वृहत कोण (Reflex Angle) :- ऐसा कोण जो 180° से बड़ा परन्तु 360° से छोटा हो वृहत कोण कहलाता है।
7. सम्पूर्ण कोण (Complete angle) :- 360° का कोण सम्पूर्ण कोण कहलाता हैं।
सम्पूर्ण कोण की परिभाषा- यदि कोण बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव 360° हो तो ऐसे कोण को सम्पूर्णकोण कहते हैं।
8. संपूरक कोण (supplymentary angle) :- यदि किन्ही दो कोणों का योग 180° हो तो उसे संपूरक कोण कहते हैं
9. पूरक कोण (complementary Angle) :- दो कोणों का योग समकोण के बराबर हो तो ऐसे कोणों को “पूरक कोण” कहते है
Bahut accha hai
This website is to useful for students and I always support this website
Thank you for this information 😀😀😀😀😀😀😀😀😀
Thank you
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😔😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😔😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😔😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
📸📸📸📸📸📸📸📷📷📷📷📸📷📸📸📷📸📷📷📸📷📷📷📷📷📷💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
Bahut aacha
Bahut achha hai students ke liye bro thanks jo is website ko upload Kiya hai bro thanks
My name is a payal my class is a 7
Good
Types of Angeles
Sara samajh aagaya sir
Thank you
Good
Zero Angeles
Hai to
Super 👏💖
Zero angles
Good samajh me agaya sir