Join Telegram Join Now

सामान्य हस्त औजार (Common Hand Tools MCQ)

Common Hand Tools MCQ, Quiz in Hindi – सामान्य हस्त औजार – Common Hand Tools Objective Question with Answer.

 

1. निम्न में रेती का कौन – सा भाग नुकीला होता है ?

  • टैंग
  • हील
  • प्वॉइण्ट
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
टैंग

2. बेंच वाइस के सन्दर्भ में सही कथन है –

  • बेंच वाइस की बॉडी साधारणतः ढलवाँ लोहे की बनी होती है
  • वाइस का साइज जबड़े की चौड़ाई से दिया जाता है
  • बाजार में बेंच वाइस 75 मिमी से 150 मिमी तक उपलब्ध है
  • उपरोक्त सभी
उत्तर
उपरोक्त सभी

3. —— रेती हार्ड मैटल को तेजी से काटती है ।

  • बास्टर्ड
  • रैस्प
  • कर्ल्ड
  • डबल कट
उत्तर
डबल कट

4. हैक्सॉ ब्लेड में मोटे दाँत की पिच —— होती है ।

  • 0.8 मिमी
  • 0.5 मिमी
  • 1.0 मिमी
  • 1.8 मिमी
उत्तर
1.8 मिमी

5. कार्यखण्ड को क्षैतिज तथा ऊर्ध्व दोनों तलों में झुकाने के लिए किस वाइस का प्रयोग करेंगे ?

  • स्वीवल मशीन वाइस
  • कोई भी वाइस
  • कॉम्बीनेशन बेंच वाइस
  • यूनिवर्सल मशीन वाइस
उत्तर
यूनिवर्सल मशीन वाइस

6. सेकण्ड कट रेती में कितने दाँते प्रति सेमी होते हैं ?

  • 16
  • 18
  • 20
  • 22
उत्तर
16

7. निम्न से किस वाइस में कार्यखण्ड को क्षैतिज तथा ऊर्ध्व दोनों में से किसी भी कोण पर घुमाने की व्यवस्था होती है ?

  • कॉम्बीनेशन बेंच वाइस
  • ड्रिल मशीन वाइस
  • यूनिवर्सल मशीन वाइस
  • क्विक रिलीज बेंच वाइस
उत्तर
यूनिवर्सल मशीन वाइस

8. रेताई में चैटरिंग होने की सबसे अधिक सम्भावना किस विधि में होती है ?

  • स्ट्रेट रेताई
  • ड्रॉ रेताई
  • क्रॉस रेताई
  • कर्ल्ड रेताई
उत्तर
स्ट्रेट रेताई

9. मिल रेती की एज निम्न में से किस आकार की होती हैं ?

  • आयताकार
  • डायमण्ड
  • गोलाकार
  • ये सभी
उत्तर
ये सभी

10. बेलनाकार कार्यखण्ड (Cylindrical Job) को पकड़ने के लिए प्रयुक्त वाइस है –

  • स्वीवल बेस बेंच वाइस
  • मशीन वाइस
  • क्विक रिलीज बेंच वाइस
  • कॉम्बीनेशन बेंच वाइस
उत्तर
कॉम्बीनेशन बेंच वाइस

11.नीडिल रेती की लम्बाई होती है –

  • 5-10 सेमी
  • 10-35 सेमी
  • 10-20 सेमी
  • 5-50 सेमी
उत्तर
10-20 सेमी

12 . साधारणत : वाइस के स्पिण्डल में निम्न प्रकार की चूड़ियाँ होती हैं –

  • एक्मी चूड़ी
  • स्क्वायर चूड़ी
  • ‘ वी ‘ चूड़ी
  • नकल चूड़ी
उत्तर
स्क्वायर चूड़ी

13. ठोस पीतल को काटने के लिए हैक्सॉ ब्लेड की उचित पिच है –

  • 1.8 मिमी
  • 1 मिमी
  • 1.4 मिमी
  • 0.8 मिमी
उत्तर
0.8 मिमी

14. स्टैण्डर्ड लम्बाई के ब्लेड का प्रयोग किस प्रकार के फ्रेम में होता है ?

  • समतल प्रकार के एडजस्टेबिल फ्रेम में
  • ट्यूबलर प्रकार के एडजस्टेबिल फ्रेम में
  • लचीले फ्रेम में
  • टोस फ्रेम में
उत्तर
समतल प्रकार के एडजस्टेबिल फ्रेम में

15. क्रॉस रेताई में रेती को वाइस के अक्ष से कितने कोण पर रखा जाता है ?

  • 30 °
  • 45 °
  • 60 °
  • 75 °
उत्तर
45 °

16. निम्न में से रेती के किस भाग की सहायता से समतल वक्र सतह से अतिरिक्त पदार्थ को बारीक कणों के रूप में हटाया जाना सम्भव है ?

  • टैंग
  • हैक्सॉ
  • छेनी
  • रेती
उत्तर
रेती

17. वाइस क्लैम्प अथवा सॉफ्ट जॉ निम्न धातु के बने होते हैं –

  • एल्युमीनियम
  • लैड
  • कास्ट आयरन
  • माइल्ड स्टील
उत्तर
एल्युमीनियम

18. रेती का चपटा भाग, जिसमें कटाई दाँते बने होते हैं, —— कहलाता है ।

  • प्वॉइण्ट
  • फेस
  • हील
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
फेस

19. त्रिभुजाकार रेती के फलक होते हैं –

  • वर्गाकार
  • त्रिभुजाकार
  • आयताकार
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
आयताकार

20. सिंगल कट रेती के फेस पर दाँते किस कोण पर कटे होते हैं ?

  • 90 °
  • 75 °
  • 45 °
  • 60 °
उत्तर
60 °

21. वाइस का साइज लिया जाता है –

  • स्पिण्डल की लम्बाई से
  • वाइस के भार से
  • जबड़ों की चौड़ाई से
  • दोनों जबड़ों के मध्य अधिकतम दूरी से
उत्तर
जबड़ों की चौड़ाई से

22. मिल रेती का प्रयोग पर कार्यखण्ड की सतह को परिष्कृत करने या ड्रॉ रेताई करने के लिए किया जाता है ।

  • ग्राइण्डिंग मशीन
  • लेथ मशीन
  • ड्रिलिंग मशीन
  • बेंच मशीन
उत्तर
लेथ मशीन

23. कर्ल्ड सतहों पर किस प्रकार की रेती द्वारा रेताई की जाती है ?

  • कर्ल्ड रेती
  • त्रिभुजाकार रेती
  • फ्लैट रेती
  • गोलाकार रेती
उत्तर
फ्लैट रेती

24. महीन कार्यों के लिए किस लम्बाई की रेती का प्रयोग किया जाता है ?

  • 10 से 15 सेमी
  • 15 से 25 सेमी
  • 25 से 45 सेमी
  • ये सभी
उत्तर
10 से 15 सेमी

25. बैंच वाइस के स्पिण्डल में किस प्रकार का थ्रेड होता है ?

  • BSW
  • BSF
  • स्क्वायर थ्रेड
  • नकल थ्रेड
उत्तर
स्क्वायर थ्रेड

26. नीडिल रेती की टैंग —— होती हैं –

  • चपटी
  • गोल
  • त्रिभुजाकार
  • ये सभी
उत्तर
गोल

27. फाइल ग्रेडों का निर्धारण होता है –

  • हील के सिरे से दूरी के द्वारा
  • दाँते की स्पेसिंग के द्वारा
  • फाइल के कट के द्वारा
  • फाइल के आकार के द्वारा
उत्तर
दाँते की स्पेसिंग के द्वारा

28. ड्रॉ रेताई के लिए कौन – सी रेती प्रयोग की जाती है ?

  • पिलर रेती
  • मिल रेती
  • वार्डिंग रेती
  • हैण्ड रेती
उत्तर
पिलर रेती

29. तैयार माल को वाइस में पकड़ते समय —— का प्रयोग करना चाहिए ।

  • हार्ड जॉ
  • बॉक्स नट
  • क्लैम्प
  • सॉफ्ट जॉ
उत्तर
सॉफ्ट जॉ

30. मिल रेती का उपयोग ………आकार के ग्रूव बनाने के लिए किया जाता है ।

  • गोलाकार
  • अर्द्ध – गोलाकार
  • आयताकार
  • त्रिभुजाकार
उत्तर
अर्द्ध – गोलाकार

1 thought on “सामान्य हस्त औजार (Common Hand Tools MCQ)”

Leave a Comment