Join Telegram Join Now

मापन एवं विभिन्न मापी औजार (Measuring Tools MCQ)

Measuring Tools MCQ, Quiz in Hindi – मापन एवं विभिन्न मापी औजार – Measuring Tools Objective Question with Answer.

1 . मापन कार्य हेतु (भारत में) माप की कौन-सी प्रणाली प्रचलित है ?

  • FPS
  • CGS
  • MKS
  • ये सभी
उत्तर
MKS

2. मार्किंग प्रक्रिया में पंच द्वारा बिन्दु लगाते समय सभी बिन्दुओं की —— समान रखनी चाहिए ।

  • चौड़ाई
  • लम्बाई
  • गहराई
  • ऊँचाई
उत्तर
गहराई

3. सॉलिड पंच का प्रयोग —— में किया जाता है ।

  • ब्लैकस्मिथी
  • फोर्जिंग
  • कारपेन्टरी
  • कास्टिंग
उत्तर
ब्लैकस्मिथी

4. ‘ V ‘ ब्लॉक —— ग्रेड में उपलब्ध होते हैं ।

  • A और B
  • A , B और C
  • 1 , 2 और 3
  • 1 और 2
उत्तर
A और B

5. प्रिक पंच का प्वॉइण्ट किस कोण पर होता है ?

  • 60 °
  • 90 °
  • 30 °
  • 120 °
उत्तर
30 °

6. मार्किंग ऑफ टेबिल की ऊपरी प्लेट बनाई जाती है ।

  • माइल्ड स्टील की
  • कास्ट आयरन की
  • लो कार्बन स्टील की
  • रॉट आयरन की
उत्तर
कास्ट आयरन की

7. सेकण्ड किसकी माप है ?

  • कोण
  • भार
  • बल
  • लम्बाई
उत्तर
कोण

8. निम्न में से किस हथौड़े की पीन उल्टे वी ( ^ ) के समान होती है ?

  • बॉल पीन हथौड़ा
  • स्ट्रेट पीन हथौड़ा
  • क्रॉस पीन हथौड़ा
  • ‘ b ‘ व ‘ c ‘ दोनों
उत्तर
‘ b ‘ व ‘ c ‘ दोनों

9. मार्किंग औजार के रूप में प्रयुक्त स्प्रिंग प्रकार डिवाइडर का जोड़ व आकार निम्न में से किससे मिलता – जुलता है ?

  • इनसाइड स्प्रिंग कैलीपर
  • रिवेट टाइप डिवाइडर
  • एडजस्टेबल स्क्राइबर
  • स्क्रैच गेज
उत्तर
इनसाइड स्प्रिंग कैलीपर

10. “मार्किंग करते समय ‘ V ‘ ब्लॉक दाब पड़ने पर हिल सकता है । ” इसे एक निश्चित स्थान पर क्लैम्प करने के लिए इनमें से किसका प्रयोग किया  जाता है ?

  • ‘ V ‘ ब्लॉक टाइप- ।
  • ‘ V ‘ ब्लॉक टाइप- ।।
  • ‘ V ‘ ब्लॉक टाइप -।।।
  • चुम्बकीय ‘ V ‘ ब्लॉक
उत्तर
चुम्बकीय ‘ V ‘ ब्लॉक

11. FPS प्रणाली में भार की इकाई क्या है ?

  • सेर
  • ग्राम
  • किलोग्राम
  • पाउण्ड
उत्तर
पाउण्ड

12. धातु चादर कार्य में किस हथौड़े का प्रयोग किया जाता है ?

  • स्लेज हथौड़ा
  • बॉल पीन हथौड़ा
  • क्रॉस पीन हथौड़ा
  • मृदु हथौड़ा
उत्तर
मृदु हथौड़ा

13. वह कौन – सी इकाई है जो सभी प्रणालियों में प्रयोग की जाती है ?

  • ग्राम
  • सेकण्ड
  • किलोग्राम
  • मीटर
उत्तर
सेकण्ड

14. साधारण कैलीपर का साइज होता है ?

  • टाँगों की लम्बाई
  • मापी जाने वाली अधिकतम लम्बाई
  • रिवेट के सेन्टर से नोंक तक की लम्बाई
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
रिवेट के सेन्टर से नोंक तक की लम्बाई

15. निम्न में से किस पंच में पंचिंग के लिए हैमर से चोट लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है ?

  • बैल पंच
  • ऑटोमैटिक पंच
  • ड्रिफ्ट पंच
  • पिन पंच
उत्तर
ऑटोमैटिक पंच

16. डिवाइडर को नुकीला बनाने के लिए निम्न विधि का प्रयोग करना चाहिए –

  • ऑयल स्टोन
  • ग्राइण्डर
  • फाइल
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
ऑयल स्टोन

17. निम्न में से किस हथौड़े का प्रयोग भारी फोर्जिंग कार्य में किया जाता है ?

  • बॉल पीन हथौड़ा
  • स्लेज हथौड़ा
  • ‘क्रॉस पीन हथौड़ा
  • सीधा पीन हथौड़ा
उत्तर
सीधा पीन हथौड़ा

18. निम्न में से किसके द्वारा स्थायी मार्किंग का कार्य सम्पन्न किया जाता है ?

  • स्क्राइबर द्वारा
  • डिवाइडर द्वारा
  • मार्किंग प्लेट द्वारा
  • पंच द्वारा
उत्तर
पंच द्वारा

19. ‘ V ‘ ब्लॉक के ग्रेड ‘ B ‘ ब्लॉक का उपयोग किया जाता है

  • मशीनिंग कार्य के लिए
  • कार्यखण्ड की गति रोकने के लिए
  • ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
मशीनिंग कार्य के लिए

20. पिन पंच निम्न पिनों के सैट में उपलब्ध है

  • 5 पिन
  • 6 पिन
  • 10 पिन
  • 12 पिन
उत्तर
10 पिन

21. V ब्लॉक का साइज लिया जाता है?

  • लम्बाई से
  • ऊँचाई से
  • चौड़ाई से
  • ये सभी
उत्तर
ये सभी

22. हथौड़ा बनाने के लिए निम्न में से कौन – सी धातु प्रयोग की जाती है ?

  • लो – कार्बन स्टील
  • कास्ट स्टील
  • कास्ट आयरन
  • टूल स्टील
उत्तर
लो – कार्बन स्टील

23. शीट के किनारों को मोड़ने के लिए आप किस प्रकार के हथौड़े का प्रयोग करेंगे ?

  • बॉल पीन हथौड़ा
  • स्ट्रेट पीन हथौड़ा
  • क्रॉस पीन हथौड़ा
  • क्लॉ हथौड़ा
उत्तर
क्रॉस पीन हथौड़ा

24. हथौड़ा के फेस को फैलने से बचाने के लिए निम्न में से कौन – सा उपाय करते हैं ?

  • मात्र फेस को हार्ड व टैम्पर करते हैं
  • फेस व पीन को हार्ड व टैम्पर करते हैं
  • समस्त हथौड़ा को हार्ड व टैम्पर करते हैं
  • किसी भाग को भी हार्ड व टैम्पर नहीं करते
उत्तर
फेस व पीन को हार्ड व टैम्पर करते हैं

25. हथौड़ा के ऊपरी भाग को पीन तथा निचले भाग को फेस ( face ) कहते हैं । इन दोनों के बीच के भाग को क्या कहते हैं ?

  • पोस्ट
  • नैक
  • बॉडी
  • आई
उत्तर
पोस्ट

26. किसी बोर के व्यास की माप लेने के लिए प्रयुक्त कैलीपर है?

  • हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
  • आउटसाइड कैलीपर
  • इनसाइड कैलीपर
  • हील टाइप हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
उत्तर
इनसाइड कैलीप

27. निम्न में से कौन – सा एक पीन का आकार नहीं है ?

  • क्रॉस पीन
  • बॉल पीन
  • स्ट्रेट पीन
  • बैण्ड पीन
उत्तर
बैण्ड पीन

28. एक इंच में कितने सूत होते हैं ?

  • 12
  • 10
  • 8
  • 6
उत्तर
8

29. निम्न में से कौन – सा एक मृदु हथौड़े का प्रकार नहीं है ?

  • क्लॉ हथौड़ा
  • प्लास्टिक हथौड़ा
  • नायलॉन हथौड़ा
  • कच्चे चमड़े का हथौड़ा
उत्तर
क्लॉ हथौड़ा

30. हर्माफ्रोडाइट कैलीपर निम्न में से किस कैलीपर को कहते हैं ?

  • मार्किंग कैलीपर
  • जैनी कैलीपर
  • आउटसाइड कैलीपर
  • इनसाइड कैलीपर
उत्तर
जैनी कैलीपर

31. हथौड़े में पीन का क्या प्रयोग है ?

  • स्ट्राइक में प्रयोग होता है
  • यह आकार देने और बनाने में प्रयोग होता है
  • धातु को एक दिशा में फैलाता है
  • यह गढ़ने में प्रयोग होता है
उत्तर
यह आकार देने और बनाने में प्रयोग होता है

32. साधारणत : कैलीपर निम्न धातु के बनाए जाते हैं

  • स्टेनलेस स्टील
  • माइल्ड स्टील
  • हाई – कार्बन स्टील
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
माइल्ड स्टील

33. भारी कार्यों के लिए अधिकतर कितने किग्रा तक का हथौड़ा ( hammer ) प्रयोग किया जाता है ?

  • 1.0 किग्रा
  • 2.5 किग्रा
  • 5.0 किग्रा
  • 1.5 किग्रा
उत्तर
1.5 किग्रा

34. बेलनाकार वस्तुओं को पकड़ने के लिए ‘ V ‘ ब्लॉक का प्रयोग किया जाता है । इसमें बने ‘ V ‘ ग्रूव का कोण होता है

  • 60 °
  • 120 °
  • 90 °
  • 45 °
उत्तर
90 °

35. एक कैलीपर जोकि तीन नामों से जाना जाता है , निम्न में से उस कैलीपर का नाम नहीं है

  • जैनी कैलीपर
  • ओड लैग कैलीपर
  • हर्माफ्रोडाइट कैलीपर
  • डिवाइडर कैलीपर
उत्तर
डिवाइडर कैलीपर

Leave a Comment