Join Telegram Join Now

मार्किंग ले-आउट एवं विभिन्न औजार (Marking Layout and Various Tools MCQ)

Marking Layout and Various Tools MCQ, Quiz in Hindi – मार्किंग ले-आउट एवं विभिन्न औजार – Marking Layout and Various Tools Objective Question with Answer.

1. अधिक बड़े जॉब की मार्किंग के लिए निम्न में से क्या प्रयोग किया जाता है ?

  • कैलीपर
  • स्क्राइबर
  • डिवाइडर
  • ट्रेमल
उत्तर
ट्रेमल

2. निम्न में से कौन – से स्क्राइबर द्वारा मापन व मार्किंग एक साथ की जा सकती है ?

  • सीधा स्क्राइबर
  • मुड़ा स्क्राइबर
  • एडजस्टेबल स्क्राइबर
  • ऑफसैट स्क्राइबर
उत्तर
ऑफसैट स्क्राइबर

3. ट्राई – स्क्वायर के द्वारा जॉब में क्या परीक्षण किया जाता है ?

  • दो तलों के मध्य 90° कोण
  • लम्बाई
  • मोटाई
  • दो तलों के मध्य कोई भी कोण
उत्तर
दो तलों के मध्य 90° कोण

4. यूनिवर्सल स्क्राइबिंग ब्लॉक का प्रयोग गोल जॉब के सर्किल का —— ज्ञात करने के लिए किया जाता है ।

  • केन्द्र
  • लम्बाई
  • सिरा
  • परिधि
उत्तर
केन्द्र

5. माइल्ड स्टील को काटने के लिए छेनी का प्वॉइण्ट एंगिल होता है?

  • 45°
  • 30°
  • 55°
  • 60°
उत्तर
55°

6. एंगिल प्लेट में स्लॉट बनाने का उद्देश्य होता है?

  • हुक के द्वारा उठाने के लिए
  • प्लेट का भार हल्का करने के लिए
  • कार्य को संकेन्द्रित करने के लिए
  • क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए
उत्तर
क्लैम्पिंग बोल्टों को जगह देने के लिए

7. फ्लैट छेनी की चौड़ाई , इसकी मोटाई से रखी जाती है ।

  • कम
  • अधिक
  • समान
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
अधिक

8. सर्फेस गेज किस प्रकार का टूल है?

  • मार्किंग टूल
  • मेजरिंग टूल
  • चैकिंग टूल
  • मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल
उत्तर
मार्किंग एण्ड चैकिंग टूल

9. जॉब को पकड़ने और सहयोग के लिए किस एंगिल प्लेट का प्रयोग होता है ?

  • सॉलिड एंगिल प्लेट
  • रिब्ज एंगिल प्लेट
  • एडजस्टेबल एंगिल प्लेट
  • स्लॉटेड टाइप एंगिल प्लेट
उत्तर
एडजस्टेबल एंगिल प्लेट

10. स्क्राइबर किस धातु का बना होता है ?

  • उच्च कार्बन स्टील
  • पीतल
  • कास्ट आयरन
  • माइल्ड स्टील
उत्तर
उच्च कार्बन स्टील

11. सर्फेस प्लेट निम्न में से किस धातु की नहीं बनाई जाती है ?

  • कास्ट आयरन
  • ब्रोंज
  • ब्रास
  • ग्लास
उत्तर
ब्रास

12. फिटिंग प्रक्रम में ट्रेमल का प्रयोग किस प्रकार की सतह के लिए उपयुक्त है ?

  • मृदु सतहों के लिए
  • खुरदरी सतहों के लिए
  • कठोर सतहों के लिए
  • ये सभी
उत्तर
मृदु सतहों के लिए

13. हाफ राउण्ड छेनी के टेपर भाग को —— आकार में बनाया जाता है ।

  • वृत्ताकार
  • अर्द्धवृत्ताकार
  • चौकोर
  • त्रिभुजाकार
उत्तर
अर्द्धवृत्ताकार

14. मार्किंग आरम्भ करने से पूर्व को नियत कर लेना चाहिए ।

  • सन्दर्भ बिन्दु
  • परिधि बिन्दु
  • केन्द्र बिन्दु
  • आन्तरिक बिन्दु
उत्तर
सन्दर्भ बिन्दु

15. किसी कैलीपर का साइज लिया जाता है –

  • टाँगों की लम्बाई से
  • प्वॉइण्ट से रिवेट तक
  • कुल लम्बाई से
  • ये सभी
उत्तर
कुल लम्बाई से

16. कार्य के पश्चात् ट्रेमल को साफ किया जाता है –

  • स्पिरिट से
  • पानी से
  • कैरोसिन तेल से
  • केमिकल्स से
उत्तर
स्पिरिट से

17. कास्ट आयरन की चिपिंग करने के लिए उपयुक्त कटिंग कोण है –

  • 60°
  • 55°
  • 90°
  • 118°
उत्तर
60°

18. स्थायी मार्किंग ब्लॉक के बेस में लगा पिलर स्थायी रूप से —— लगा होता है ।

  • क्षैतिज
  • लम्बवत्
  • समान्तर
  • ऊर्ध्वाधर
उत्तर
क्षैतिज

19. सेन्टर लाइन विधि टेढ़े – मेढ़े आकृति वाले जॉब की …….. में काम आती है ।

  • मेकिंग
  • फिनिशिंग
  • मार्किंग
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर
फिनिशिंग

20. फिक्स्ड मार्किंग ब्लॉक में स्क्राइबर को —— और क्लैम्प नट की सहायता से लगाया जाता है ।

  • नंट
  • स्नग
  • पिलर
  • आधार
उत्तर
स्नग

21. जॉब को किसकी सहायता से एंगिल प्लेट पर क्लैम्प किया जाता है ?

  • वाशर
  • रिवेट
  • नट – बोल्ट
  • ये सभी
उत्तर
नट – बोल्ट

22. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक में स्क्राइबर संयोजित होता है ?

  • गाइड पिन से
  • स्नग से
  • क्लैम्पिंग नट से
  • स्पिण्डल से
उत्तर
स्पिण्डल से

23. डैटम लाइन का अन्य नाम है?

  • सेन्टर लाइन
  • रैफरेन्स लाइन
  • आउट लाइन
  • फ्रण्ट लाइन
उत्तर
रैफरेन्स लाइन

24. लेथ मशीन पर फोर जॉ चक में जॉब को सेन्टर करने के लिए किसका प्रयोग बहुतायत में किया जाता है ?

  • मार्किंग ब्लॉक
  • सर्फेस गेज
  • पैरेलल ब्लॉक
  • ये सभी
उत्तर
सर्फेस गेज

25. ट्राई – स्क्वायर का साइज लिया जाता है –

  • स्टॉक की लम्बाई से
  • ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से
  • ब्लेड की लम्बाई तथा चौड़ाई से
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर
ब्लेड की कार्यकारी लम्बाई से

26. गरम छेनी की कटाई धार का कोण होता है?

  • 30°
  • 55°
  • 40°
  • 45°
उत्तर
30°

27. जॉब को किसी भी कोण पर सहारा देने के लिए प्रयुक्त प्लेट है –

  • बॉक्स एंगिल प्लेट
  • ठोस एंगिल प्लेट
  • स्वीवल बेस एंगिल प्लेट
  • स्लॉटेड टाइप एंगिल प्लेट
उत्तर
स्वीवल बेस एंगिल प्लेट

28. स्क्राइबर का प्वॉइण्ट पर होता है ।

  • 20°
  • 12°-15°
  • 5°-15°
उत्तर
12°-15°

29. एल्युमीनियम के जॉब को चिपिंग करने के लिए आप फ्लैट छेनी के किस एंगिल की संस्तुति करते हैं ?

  • 70°
  • 60°
  • 45°
  • 35°
उत्तर
35 °

30. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक में लगी दो पिनों को कहते हैं?

  • गाइड पिन
  • फाइन एडजस्टिंग पिन
  • एडजस्टिंग पिन
  • स्नग पिन
उत्तर
गाइड पिन

Leave a Comment